चांदी 955 रुपए और सोना 200 रुपए लुढ़का

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में भारी बिकवाली के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी करीब 6 सप्ताह की एक दिन की सबसे बड़ी 955 रुपए की गिरावट लेकर 7 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना भी 200 रुपए टूटकर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना 7.25 डॉलर उतरकर 1,333.90 डॉलर प्रति औंस और अमरीकी सोना वायदा 7.10 डॉलर गिरकर 1,333.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने के संकेत से वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सफेद और पीली धातु पर दबाव बना है। फेड रिजर्व के उपाध्यक्ष स्टेनले फिशर ने रविवार को कहा कि केंद्रीय बैंक पूर्ण रोजगार और 2 प्रतिशत महंगाई दर का लक्ष्य हासिल करने के बहुत करीब है। ऐसे में इस साल ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने पर विचार किया जा रहा है। लंदन में चांदी हाजिर 2 प्रतिशत की गिरावट लेकर 7 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 18.77 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News