सोना डेढ़ महीने के निचले स्तर पर, चांदी भी लुढ़की

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु के 8 सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़कने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 355 रुपए टूटकर करीब डेढ़ महीने के निचले स्तर 28,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 530 रुपए गिरकर सवा महीने के निचले स्तर 39,070 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन एवं न्यूयार्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर एक डॉलर मजबूत होकर 1220.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इससे पहले कारोबार के दौरान यह 1211.30 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया था जो एक अप्रैल के बाद का निचला स्तर था। अमरीकी सोना वायदा 0.3 डॉलर कमजोर होकर 1222.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में सकारात्मक आर्थिक आंकड़े आने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की आशंका बल पकडऩे लगी है। इसका कीमती धातुओं पर नकारात्क प्रभाव पड़ा। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से भी ये दबाव में रही। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.032 डॉलर लुढ़ककर 16.27 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News