सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी 50 रुपए फिसली

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर सुस्ती आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 11 कारोबारी दिवस की बढ़त खोता हुआ 600 रुपए गिरकर 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग गिरने से चांदी भी 50 रुपए लुढ़ककर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 1.8 डॉलर कमजोर होकर 1237.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। अमरीकी सोना वायदा की गिरावट बड़ी रही। यह 9.3 डॉलर गिरकर 1238.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया था। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आने से सोने की कीमतें गिरी हैं। अमरीका में खुदरा बिक्री के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने से डॉलर को मजबूती मिली और इसने कीमती धातुओं पर नकारात्मक प्रभाव डाला। हालांकि, दोनों कीमती धातुओं के लिए यह सप्ताह शानदार रहा। 

 

वैश्विक बाजारों में जारी उथल-पुथल के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं की लिवाली करने से इनकी कीमतें चढ़ गई। इस बीच, लंदन एवं न्यूयॉर्क में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर मजबूत होकर 15.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News