सोना चमका, चांदी साढ़े 3 माह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग में आए सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चढ़कर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं की मांग में आई जबरदस्त तेजी के दम पर चांदी भी 400 रुपए उछलकर साढे़ तीन माह के उच्चतम स्तर 43,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 4.80 डॉलर चमककर 1,253.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 2.9 डॉलर चढ़कर 1,254.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

वैवाहिक सीजन के चलते जेवराती मांग में सुधार
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से सोने की कीमत को बल मिला है। इसके साथ ही आर्थिक नीतियों के प्रति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अबूझे रुख से निवेशक बांड और शेयर बाजार के बजाय सुरक्षित निवेश करना अधिक लाभकारी मान रहे हैं। स्थानीय बाजार में फिलहाल विवाह के सीजन के कारण जेवराती मांग में सुधार हुआ है जिससे पीली धातु की चमक लगातार दूसरे दिन तेज हुई है। लंदन में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर चमककर 18.22 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

सोने की कीमतें भी बढ़ीं
घरेलू स्तर पर जेवराती मांग निकलने से लगातार दूसरे दिन सोने के भाव चढ़ गए। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए चमककर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक मांग में आई तेजी चांदी हाजिर 400 रुपए प्रति किलोग्राम चढ़कर 10 नवंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 43,600 रुपए पर पहुंच गई। भविष्य में इसकी मांग में तेजी बने रहने की संभावना से चांदी वायदा में 270 रुपए की तेजी रही और यह 42,860 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News