वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी में तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: बहुमूल्य धातुआें की वैश्विक कीमतों में मजबूती के कारण आभूषण विक्रेताआें की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने की कीमतों में 28 जनवरी से तेजी जारी है और उसके बाद से इसमें 600 रुपए की तेजी आई है।  

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की उठान बढ़ने से चांदी के भाव भी 300 रुपए चढ़कर 42,200 रुपए प्रति किलो हो गए। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा चालू शादी-विवाह के मौसम के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से मुख्यत: बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में तेजी रही।  

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,208.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने के भाव 1.25 प्रतिशत बढकर 1,210.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 2.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.55 डॉलर प्रति औंस हो गए। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 200-200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 300 रुपए की तेजी के साथ 42,200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 395 रुपए चढ़कर 41,870 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए। दूसरी आेर चांदी सिक्का के भाव लिवाल 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकडा पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News