सोना 10 रुपए चमका, चांदी 155 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 155 रुपए चमककर 39,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से विदेश में सोना हाजिर 4.25 डॉलर की मजबूती के साथ 1,228.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर चमककर 1,229 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार वार्ता से पहले अमेरिकी मुद्रा दबाव में रही। डॉलर की कमजोरी का फायदा पीली धातु को मिला। डॉलर कमजोर होने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चढ़कर 15.52 डॉलर प्रति औंस पर रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News