Gold-Silver price October 9: लगातार तीसरे दिन गिरा सोने का भाव, चांदी में तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 09:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दो दिन सोने-चांदी की कीमतों में राहत के बाद आज भी इसके दामों में गिरावट है। हालांकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार (9 अक्टूबर) को सोने का वायदा भाव 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 75,142 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 89,100 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव तेजी के साथ खुले।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोना रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतरा, चांदी स्थिर 

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। कारोबार के दौरान सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपए गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,640.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,635.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,636.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.86 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 30.74 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News