Gold Price in India: रिकॉर्ड हाई के बाद लुढ़के सोने के भाव, जानिए आगे कहां जा सकती है कीमत
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद गुरुवार, 18 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.1% टूटकर 3,655.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिका में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 0.8% गिरकर 3,689.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। भारत में भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा। सोना ₹574 या 0.52% गिरकर ₹1.09 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
फेड का असर और डॉलर की मजबूती
फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर उसे 4.00-4.25% के दायरे में ला दिया। साथ ही, आगे धीरे-धीरे और कटौती के संकेत भी दिए। हालांकि, फेड का यह सतर्क रुख डॉलर के लिए मजबूती का कारण बना। विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोना और गिर सकता है और यह 3,600 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
घरेलू बाजार और मांग की स्थिति
भारत में सोने की मांग सीजनल फैक्टर्स से सपोर्ट पा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वाइस प्रेसीडेंट अक्ष कंबोज ने कहा कि “जब तक रुपए में बड़ी गिरावट नहीं होती या केंद्रीय बैंक आक्रामक नहीं होते, सोना ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। आने वाले समय में खरीदार हल्के और किफायती डिज़ाइनों को पसंद करेंगे।”
टेक्निकल फैक्टर और ETF रुझान
17 सितंबर को सोना 3,707.40 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक गया था लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली हुई। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ETF, SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग भी 979.95 टन से घटकर 975.66 टन रह गई है।