Why Gold Prices Hike: रिकॉर्ड तोड़ तेजी रही सोने की कीमतें, तेजी के पीछ ये 3 बड़े कारण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी रही है, जो निवेशकों को काफी आकर्षित कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेजी के पीछे मुख्य रूप से तीन बड़े कारण काम कर रहे हैं।

1. वैश्विक अनिश्चितताएं और भू-राजनीतिक तनाव। दुनिया भर में जारी जियो-पॉलिटिकल टेंशन ने आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्ति की तलाश में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

2. विकसित देशों की वित्तीय स्थिति कमजोर होना। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में लगातार बड़े कारोबारी घाटे और मुद्रा की कमजोरी ने सोने को भरोसेमंद निवेश विकल्प बना दिया है। कई केंद्रीय बैंक अपने रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।

3. फिएट करेंसी की कमजोरी और मुद्रा प्रणाली का अस्थिर होना। आम मुद्रा में स्थिरता न होने के कारण रिटेल निवेशक भी सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुन रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोना अब सिर्फ एक सुरक्षित संपत्ति ही नहीं बल्कि निवेशकों की पोर्टफोलियो में एक वैकल्पिक करेंसी के रूप में भी महत्व रखता है। केंद्रीय बैंकों के साथ-साथ रिटेल निवेशकों की मांग भी सोने की कीमतों को मजबूती दे रही है। हालांकि, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश अपेक्षाकृत कम रहा है, जिससे सोने में निवेश के लिए अभी भी काफी अवसर मौजूद हैं।

पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड मेटल फंड्स में एक सप्ताह में 13.5 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो इस साल का तीसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक कैपिटल फ्लो है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक कारणों के चलते सोने की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं और निवेशकों के बीच सोने की लोकप्रियता आने वाले समय में भी जारी रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News