48,000 रुपए का पार पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का भाव, चांदी में भी उछाल

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का भाव सोमवार को 48,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 47,972 रुपए पर बंद हुआ था और आज 28 रुपए की तेजी के साथ 48,000 रुपए पर खुला। सुबह 11.45 बजे यह 72 रुपए की तेजी के साथ 48,044 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी भी 435 रुपए की तेजी के साथ 64,767 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

वैश्विक बाजारों में आज सोना दो महीने के उच्च स्तर के करीब था, जो शुक्रवार की मजबूत बढ़त को बढ़ाता है। वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,817.65 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, स्पॉट सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी चढ़कर 24.25 डॉलर प्रति औंस हो गई।

धनतेरस पर बिक गया 15 टन सोना
धनतेरस पर देशभर में करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई। इस दिन लगभग 7,500 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। महामारी की घटती चिंताओं और मांग में तेजी के साथ सोने की बिक्री बढ़ी।

क्यों बढ़ सकती है कीमत
आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वेंचुरा सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के प्रमुख एनएस रामास्वामी कहते हैं कि महंगाई समेत अर्थव्यवस्था से जुड़ी अन्य चिंताओं की वजह से सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं। वैसे भी हर विशेषज्ञ यह सलाह देता है कि पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी हिस्सा सोने में निवेश जरूर करना चाहिए, ताकि सिक्योरिटी बनी रहे। महंगाई और अर्थव्यवस्था से जुड़ी अन्य चिंताओं के मामले में सोने के हेजिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News