आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से सोना 100 रुपए चढ़ा

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती ग्राहकी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 330 रुपए उछलकर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 3.60 डॉलर की बढ़त में 1324.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका का जून का सोना वायदा भी 2.40 डॉलर की तेजी में 1324.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी में भी तेजी रही। यह 0.08 डॉलर की बढ़त में 16.75डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों के मुताबि बढ़ी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News