कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए गिरकर 31,360 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इसी प्रकार चांदी भाव भी 50 रुपए गिरकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इसकी प्रमुख वजह सिक्का बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों की मांग घटना है।

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की ओर से मांग घटने के चलते सोने की कीमत पर दबाव देखा गया है। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोने का दाम 0.87 फीसदी घटकर 1,241.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 1.71 फीसदी घटकर 15.82 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 40-40 रुपए गिरकर 31,360 रुपए और 31,210 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले तीन दिन में इसमें 250 रुपए की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, सोने की आठ ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर बनी रही। इसी प्रकार चांदी तैयार का भाव 50 रुपए टूटकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 95 रुपए टूटकर 38,945 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 75,000 रुपए लिवाली और 76,000 रुपए बिकवाली प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News