जेवराती मांग आने से 80 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय जेवराती मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 80 रुपए चमककर 33,130 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 30 रुपए चमककर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को पीली धातु की चमक बढ़ी रही। लंदन का सोना हाजिर तेजी में 1,313.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.10 डॉलर बढ़कर 1,319.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर मामूली गिरावट के साथ शुक्रवार को 15.42 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि होली से पहले सोने के भाव में रही गिरावट के बाद से खुदरा जेवराती ग्राहकी तेज हो गई है, जिससे स्थानीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News