सोना हुआ सस्ता, जानें क्या हैं आज के दाम?

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से विदेशी बाजारों में सोने के भाव में आए उछाल के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी और सामान्य स्थानीय मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में पीली धातु 265 रुपए फिसलकर 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई। इसी तरह, औद्योगिक मांग में आई गिरावट से चांदी भी 205 रुपए सस्ती होकर 38,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 3.20  डॉलर चमककर 1,221.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.11 डॉलर चढ़कर 16.28 डॉलर प्रति औंस बोली गई। जून का अमरीकी सोना वायदा भी तीन डॉलर की बढ़त के साथ 1,221.90 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई कारोबार में जापानी येन की तुलना में अमरीकी डॉलर के आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर से लुढ़कने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक लगातार दूसरे दिन बढ़ी है। हालांकि ,अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले माह ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना से पीली धातु की तेजी सीमित रही। विश्लेषकों के अनुसार स्थानीय बाजार में निवेशकों के बीच अर्थव्यवस्था के प्रति उत्साह है जिससे शेयर बाजार तेजी से बढ़ रहा है। सर्राफा बाजार पर इस तेजी का काफी दबाव है।

वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और घरेलू मांग सामान्य रहने से सोना स्टैंडर्ड कल की तेजी खोता हुआ 265 रूपए लुढ़ककर 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 28,250 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर स्थिर रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News