सोना 40 रुपए फिसला, चांदी 400 रुपए चमकी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस नरम हुआ और 40 रुपए फिसलकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी 400 रुपए चमककर 44,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत फिसलकर 1,320.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा भी 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,323.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढ़ाने की आशंका मजबूत होने और डॉलर में तेजी आने से कीमती धातुओं में नरमी रही। फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने अपने संबोधन में कहा था कि श्रम बाजार में सुधार एवं बेहतर आर्थिक आंकड़ों के कारण सितंबर में ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है। इसके मद्देनजर डॉलर में तेजी आने से इन पर नकारात्मक असर पड़ा। 

 

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाहें इस सप्ताह जारी होने वाले बेरोजगारी के आंकड़ों की ओर लगी है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.11 डॉलर मजबूत होकर 18.73 डॉलर प्रति औंस रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News