सोना 20 रुपए मजबूत, चांदी 350 रुपए टूटी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे कारोबारी दिवस मजबूत हुआ और 20 रुपए चढ़कर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक दबाव में चांदी 350 रुपए टूटकर 46,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.85 डॉलर गिरकर 1,344.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा भी 7.50 डॉलर कमजोर होकर 1,349.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

 

विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत से कीमती धातुओं पर दबाव रहा है। न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष विलियम डूडले ने कहा कि सितंबर में ब्याज दर बढ़ौतरी की उम्मीद है। अटलांटा फेड के अध्यक्ष डेनिस लॉकहर्ट ने कहा कि अमरीकी अर्थव्यवस्था ब्याज दर बढ़ाने लायक मजबूत है। इससे कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.09 डॉलर फिसलकर 19.69 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News