वैश्विक संकेतों से सोने की चमक बढ़ी, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में मजबूती रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने में चमक लौटी और इसकी कीमत 32,000 रुपए को लांघकर 32,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुच गई। हालांकि, चांदी की कीमत हानि और लाभ के बीच अंततः सप्ताहांत में 41,200 रुपए प्रति किग्रा पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह के सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यतः सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,301.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमशः 31,875 रुपए और 31,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप यहां लिवाली समर्थन के कारण कीमतें क्रमशः 32,475 रुपए और 32,325 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छूने के बाद सप्ताहांत में 420-420 रुपए की तेजी के साथ क्रमशः 32,370 रुपए और 32,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

हालांकि गिन्नी की कीमत पूरे सप्ताह के दौरान एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद सप्ताहांत में 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के बीच चांदी तैयार की कीमत उतार चढ़ाव के बाद सप्ताहांत में 41,200 रुपए प्रति किग्रा पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 70 रुपए की तेजी के साथ 40,265 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी दर्शाती लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News