शादियों के सीजन दौरान सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली : चालू शादी विवाह के सीजन में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। सोने की कीमत बीते सप्ताह 325 रुपए की तेजी के साथ 30,775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 750 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए के स्तर से ऊपर 41,150 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा मांग बढ़ गई और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख कयम हो गया। इसके अलावा चालू शादी विवाह के मौसम में स्थानीय आभूषणविक्रेताओं की सतत लिवाली से यहां सोने की कीमतों में तेजी आई।      

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,293.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 17.28 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई, जो ताजा लिवाली समर्थन के कारण बढ़कर 30,625 रुपए और 30,475 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बाद में इसे कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह 30,450 रुपए और 30,300 रुपए तक लुढ़कने के बाद घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह के मौसम की लिवाली और मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप ये कीमतें अंत में 325 - 325 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,775 रुपए 30,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News