चांदी 250 रुपए लुढ़की, सोना 70 रुपए सस्ता

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद खुदरा जेवराती मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 70 रुपए लुढ़ककर 32,130 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी घटने से चांदी भी 250 रुपए का गोता लगाती हुई 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर टिका हुआ है। डॉलर की मजबूती से पीली धातु पर दबाव है और निवेशकों की नजर भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी दो दिवसीय बैठक पर टिकी है लेकिन चीन में लेबर डे के लंबे अवकाश के बाद बाजार खुलने पर पीली धातु की खरीद तेज होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमतों में सुधार हुआ है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन को सोना हाजिर 4.60 डॉलर की तेजी में 1309.10 डॉलर प्रति औँस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका का जून का सोना वायदा भी 3.7 डॉलर की बढ़त में 1310.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी भी 0.16 डॉलर चमककर 16.30 डॉलर प्रति औंस बोली गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News