सोने में मामूली गिरावट, चांदी 646 रुपए चमकी

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 19 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को सोना 46,845 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

हालांकि, चांदी 646 रुपए के लाभ के साथ 69,072 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,426 रुपए प्रति किलो था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की वैश्विक कीमत और रुपए के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 19 रुपए की गिरावट आई।'' 

सोमवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News