सोना एक सप्ताह तो चांदी एक माह के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है। सोने की कीमत 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर है। चांदी 150 रुपए लुढ़ककर एक माह के निचले स्तर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 3.10 डॉलर बढ़कर 1,318.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से आज वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में वृद्धि लगभग तय होने के कारण वायदा कारोबार में पीली धातु पर दबाव है। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की बढ़त में 16.44 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,350
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,200
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,250
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,560
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 73,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :74,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News