कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना 165 रुपए नरम, चांदी में मजबूती

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक संकेतों एवं स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 165 रुपए गिरकर 35,630 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का बनाने वालों की मांग बढ़ने से चांदी 370 रुपए मजबूत होकर 41,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

कारोबारियों के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू बाजार में सुस्त लिवाली से कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। वैश्विक बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,437.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 16.22 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना 165-165 रुपए गिरकर क्रमश: 35,630 रुपए और 35,460 रुपए प्रति ग्राम रह गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News