बाहरी देशों से गोल्ड मंगाना हो सकता सस्ता, घट सकती है इम्‍पोर्ट ड्यूटी

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्लीः आने वाले दिनों में बाहर से सोना मंगाना यानि ईम्पोर्ट् (दरामद) करना सस्ता हो सकता है। जानकारी मुताबिक, ख़रीद कर मंत्रालय सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी को घटा कर 5-6 प्रतिशत कर सकता है। मौजूदा समय सोने पर ईम्पोर्ट् टैक्स 10 प्रतिशत है जिसके कारण कुछ व्यापारियों की तरफ से उन देशों से सोना ईम्पोर्ट्  किया जा रहा है जिनके साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता है। इसके तहत इंडोनेसिया और दक्षिणी कोरिया से सोना लाने पर कोई इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं देना पड़ती।

लिहाजा कुछ व्यापारियों की तरफ से इस रास्तो का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिस कारण सरकार को घाटा पड़ रहा है। इन देशों के द्वारा सोना मंगाने पर व्यापारियों को भारत में सिर्फ 3 प्रतिशत  जी. एस. टी. देना होता है जब कि वह 10 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी से बच जाते हैं और इसी रास्ते के द्वारा बिना ज्यादा फ़ाल्तू इम्पोर्ट ड्यूटी दिए सोने  को महंगे दाम में बेचते  हैं।हालांकि दक्षिण कोरिया से होने वाले इम्परोट पर नकेल कसी गई है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News