500-1000 के नोट बंद घोषणा के बाद सोने के दाम में अब तक की सबसे बड़ी उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 08:54 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया। पीएम द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से ही बाजारों में खलबली मच गई है। साथ ही सोने की कीमतों में भी उछाल आया है। सोने की कीमत में 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। बता दें कि मोदी ने कहा, ‘‘अब लोगों के पास मौजूद 500 और 1000 के नोट केवल कागज के एक टुकड़े के समान रह जाएंगे।

वहीं 8 व 9 नवम्बर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट पूर्ण बंद हो जाएंगे। आपके पास 50 दिनों का समय है, यानी कि आप अपने 500 और 1000 रुपए के नोट 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2016 तक अपने बैंक या डाकघर के खाते में पहचान पत्र दिखाकर जमा करवा सकते हैं। 2000 रुपए के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News