सोना 2 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर, चांदी भी चमकी

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 150 रुपए चमक कर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 28,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 400 रुपए की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के ऊंचे स्तर पर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विदेशों में जारी मजबूती के कारण सोने-चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई है। लंदन में सोना हाजिर 7.10 डॉलर चढ़कर 1,149.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 9.3 डॉलर ऊपर 1,150.2 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु में तेजी रही। डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अमरीका में अगले साल ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ौतरी की संभावना के मद्देनजर सोने की बढ़त सीमित रही। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर चमककर 16.17 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News