सोना एक महीने की ऊंचाई पर, क्रूड में नरमी

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर में आई गिरावट से सोने में जोरदार तेजी आई है और ग्लोबल मार्कीट में सोने का दाम करीब 1 फीसदी उछलकर 1255 डॉलर के पार चला गया है जो पिछले एक महीने का ऊपरी स्तर पर है। दरअसल डॉलर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसे में कॉमैक्स पर चांदी को भी सपोर्ट मिला है और सोना और चांदी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

हालांकि कमजोर डॉलर से कच्चे तेल को कोई फायदा नहीं है और इसमें गिरावट का रुख है। दरअसल अमरीका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है और नायमैक्स पर ये 48 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। ब्रेंट 51 डॉलर के नीचे है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर भी कमजोर है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है।

डॉलर में आई गिरावट से रुपए को सपोर्ट मिला है और 1 डॉलर की कीमत 65.10 रुपए के पास है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1.5 साल की ऊंचाई पर चला गया है। इस बीच पिछले 1 महीने में 30 फीसदी की एकतरफा तेजी के बाद एनसीडीईएक्स ने कैस्टर वायदा में खरीद सौदों पर आज से 20 फीसदी का कैश मार्जिन लगा दिया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 28,900 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 41,700 रुपए पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 3130 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लेकिन नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 203.2 रुपए पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News