सोना 1 महीने के उच्च स्तर पर, कच्चा तेल सपाट

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्लीः कच्चे तेल में सपाट कारोबार हो रहा है, ब्रेंट 52 डॉलर के आसपास है, दरअसल लीबिया से भंडार बढ़ने की आशंका है और इसके अलावा माना ये जा रहा है कि ओपेक और नॉन ओपेक के प्रोडक्शन में कटौती के बावजूद जो नुकसान पिछले 3 साल में हुआ उसे पचा पाना मुश्किल है। उधर यूरोप में राजनीचिक चिंताओं की वजह से सोना 1 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और कल डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 64.66 पर बंद हुआ। यूरोप में राजनीचिक चिंताओं से सोना उछला है।

चांदी एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा)
बेचें- 40330 रुपए
स्टॉपलॉस- 40580 रुपए
लक्ष्य- 39900 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News