सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 54000 के करीब पहुंचा गोल्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 11:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव और इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट रेट में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 3 फरवरी 2023 के लिए सोने का वायदा भाव आज सुबह 9.10 बजे 108 रुपए या 0.20 फीसदी बढ़कर 53868 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत 3 मार्च 2023 के लिए 226 रुपए या 0.35 फीसदी बढ़कर 65640 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का स्पॉट रेट 0.40 डॉलर या 0.02 फीसदी बढ़कर 1771.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। चांदी लगभग फ्लैट बनी हुई है। इसमें 0.05 डॉलर की बहुत मामूली तेजी है और ये 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

घरेलू बाजार में स्पॉट गोल्ड

मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई थी। सोना 473 रुपए सस्ता होकर 53,898 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 1241 रुपए टूटकर 65,878 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि अमेरिकी सर्विस सेक्टर के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों को ऊंचा रखने का दबाव बढ़ गया है, जिसकी वजह से सोने के रेट में नरमी दिख रही है। इंटरनेशन मार्केट में स्पॉट गोल्ड कल 1770.75 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.38 डॉलर प्रति औंस बिक रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News