सोने-चांदी की कीमतों में ठहराव, जानें क्या हैं आज के दाम?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में मजबूती के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की छिटपुट लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतें स्थिर रही। सोना 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर, तो चांदी 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय सर्राफा बाजार में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण लिवाली नहीं होने से कीमती धातुओं के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत चढ़कर 1,335.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 16.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,300 रुपए और 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले चार कारोबारी सत्र में सोना 350 रुपए चढ़ा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,800 रुपए प्रति इकाई के पुराने स्तर पर रही। चांदी हाजिर स्थिर रहकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 20 रुपए बढ़कर 38,285 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे।              
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News