धनतरेस, दिवाली के बावजूद फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच धनतेरस और दिवाली के बावजूद स्थानीय स्तर पर त्योहारी मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए लुढ़ककर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 650 रुपए फिसलकर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय स्तर पर चार दिन कारोबार हुआ। गुरुवार को दिवाली और शुक्रवार को गोवद्र्धन पूजा के अवसर पर बाजार बंद रहा। धनतेरस के बावजूद इस बार बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी, जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा।

कारोबारियों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से सोने पर कर की दर बढऩे का असर माँग पर देखा गया।  वैश्विक बाजारों में भी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख हावी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 23.70 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,280.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 24.30 डॉलर फिसलकर 1,281.80 प्रति औंस पर आ गया। चाँदी हाजिर 0.40 डॉलर टूटकर शुक्रवार को 16.97 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News