कमजोर मांग से सोने-चांदी में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन कमजोर पड़ा और गुरुवार को 25 रुपए टूटकर 38,545 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 725 रुपए लुढ़ककर 46,775 रुपए प्रति किलाग्राम के भाव पर बंद हुई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद विदेशों में आज पीली धातु में तेजी देखी गई। हालांकि फेड ने भविष्य के रुख के बारे में मिश्रित संकेत दिये हैं। इस बार की काटौती का फैसला भी सर्वसम्मति से नहीं हुआ। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 4.55 डॉलर चढ़कर 1,497.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। हालांकि, दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 10.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,505 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की बढ़त में 17.17 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News