सोने-चांदी में गिरावट, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रहे मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर महंगी कीमत पर खुदरा खरीदारी में कोताही बरतने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए लुढ़ककर 29,275 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। मांग में आई कमी से चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.20 डॉलर फिसलकर 1,253.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, जून के अमरीकी सोना वायदा में 7.8 डॉलर का भारी उछाल रहा और यह 1,256.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है डॉलर में आई गिरावट से पीली धातु को बल मिला। हालांकि, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज होने वाली मुलाकात से पहले निवेशकों का रूझान सोने केे प्रति कम हुआ जिससे पीली धातु में मिश्रित रूख देखा जा रहा है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर गिरकर 18.21 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News