सोना-चांदी दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, जानें कितने बढ़े दाम?

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा स्थानीय मांग में मजबूती के कारण आज सोना 90 रुपए चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 15 जून के बाद के उच्चतम स्तर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

दोनों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से समर्थन मिला जहां सोना हाजिर 3.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,251.50 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 5.9 डॉलर की बढ़त में 1,252.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
PunjabKesari
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी तथा एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी से सोने में तेजी आयी है। अमरीका में स्वास्थ्य सुधार विधेयक पर मतदान टाल देने से डॉलर और शेयर टूटे हैं। आम तौर पर जब शेयरों में निवेशकों का विश्वास डगमगाता है तो वे सुरक्षित धातु माने जाने वाले सोने में निवेश करते हैं। इसके अलावा डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढ़ती और कीमतों में मजबूती आती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर चढ़कर 16.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News