सोना 200, चांदी 400 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग कमजोर होने से सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में सोने में गिरावट का रुख रहा। सोना 200 रुपए लुढ़ककर इस माह के निचले स्तर 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी 400 रुपए टूटकर 48100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। 

विदेशों से प्राप्त समाचारों के अनुसार वहां सप्ताहांत की तुलना में भावों में मजबूती नजर आई। सोना सप्ताहांत के 1506.70 डॉलर की तुलना में 1507.01 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। चांदी हाजिर 18.16 डॉलर की तुलना में 18.07 डॉलर प्रति औंस पर नरम थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News