सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः सकारात्मक वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से बीते साल के आखिरी दिन राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में चमक लौट आई और इसके भाव 28,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गए।  

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघ गई। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर में ताजा गिरावट ने संरक्षित निवेश के विकल्प के रूप बहुमूल्य धातुआें की मांग को बढ़ा दिया, जिससे विदेशों में बहुमूल्य धातुआें में तेजी का रुख कायम हो गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से मुख्यत: बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में तेजी आई।  

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,150.90 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 15.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News