दूसरे दिन बढ़ी सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए चमककर लगभग 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,100 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक मजबूती तथा स्थानीय औद्योगिक मांग से मिल समर्थन के दम पर चांदी भी 550 रुपए उछलकर 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गयी । दोनों कीमती धातुओं में स्थानीय स्तर पर दूसरे दिन मजबूती दर्ज की गई है।  

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कारोबार के दौरान सोना एक समय 1,190.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था जो पिछले साल 30 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। मंगलवार के बंद भाव की तुलना में आज भी यह 4.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 1,190.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 3.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,188.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।   

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन से पहले आर्थिक एवं राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। टंप राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। बीस जनवरी को वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर ऊपर 16.83 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News