सोना: मांग 15% बढ़कर 123.5 टन हुई

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 10:51 AM (IST)

मुम्बईः भारत में एक बार फिर सोने की मांग में तेजी का रुख बना है। कैलेंडर वर्ष 2017 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) अवधि में सोने की मांग 15 प्रतिशत बढ़कर 123.5 टन पर पहुंच गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यू.जी.सी.) ने यह आंकड़ा जारी किया है। डब्ल्यू.जी.सी. के मुताबिक भारत में सोने की मांग बढऩे से स्वर्ण उद्योग में उम्मीद जगी है। पिछले साल जनवरी से मार्च, 2016 अवधि में देश में 107.3 टन सोने की मांग रही थी। 

आभूषण उद्योग में उत्पाद शुल्क लगाए जाने से पिछले साल आभूषण व्यापारियों की हड़ताल से कारोबार प्रभावित हुआ था। डब्ल्यू.जी.सी. की जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2017 की पहली तिमाही में मूल्य के लिहाज से सोने की मांग 18 प्रतिशत बढ़कर 32,420 करोड़ रुपए हो गई जो कि पिछले साल 27,540 करोड़ रुपए रही थी। 

सोमासुंदरम पी.आर., प्रबंध निदेशक (डब्ल्यू.जी.सी., भारत) ने बताया,‘‘2017 की पहली तिमाही में सोने की मांग 15 प्रतिशत बढ़ी है, यह वृद्धि हालांकि पिछले साल के निम्न आधार की वजह से दर्ज की गई है। मांग में आई इस वृद्धि से स्वर्ण उद्योग में उम्मीद जगी है और इससे उद्योग की मजबूती के बारे में संकेत मिलता है। स्वर्ण उद्योग वर्ष 2013 से कुछ कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News