गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के करीब 670 फ्लैट बेचे

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मजबूत मांग के दम पर नोएडा में अपनी नई आवासीय परियोजना में 2000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के करीब 670 फ्लैट बेचे हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल नवंबर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई-नीलामी के जरिए जमीन खरीदी थी। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘नोएडा सेक्टर-146 स्थित गोदरेज ट्रॉपिकल आइल परियोजना में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 670 आवास बेचे हैं।'' इस परियोजना की शुरुआत अगस्त में की गई थी। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए नोएडा एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम आने वाले वर्षों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News

Recommended News