पहली तिमाही नें गोदरेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 106 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: गोदरेज इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 106.17 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 178 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,980.06 करोड़ रुपये रही। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2,845.06 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,048.27 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, गोदरेज इंडस्ट्रीज ने कहा है कि अधिग्रहणों तथा कंपनी/समूह की शेयरधारिता में बदलाव की वजह से इन नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की तिमाही के परिणामों से नहीं हो सकती।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News