GM के डीलर कंपनी को अदालत में घसीटने की तैयारी में

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः जनरल मोटर्स के डीलर कंपनी को अदालत में घसीटने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी के भारत स्थित ज्यादातर डीलर कंपनी के खिलाफ सामूहिक रूप से मुकदमा करने की संभावनायें तलाश रहे हैं। कंपनी ने इस साल अंत से भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। डीलरों का कहना है कि इसके बदले में डीलरों को बहुत कम मुआवजे की पेशकश की गई है।

भारत में जनरल मोटर्स के 96 डीलर कंपनी की मुआवजे की पेशकश से नाराज हैं। ये डीलर देशभर में 140 शोरूम चलाते हैं। उनका कहना है कि उन्हें शोरूम में किये गये निवेश के एवज में केवल 12 प्रतिशत मुआवजा की पेशकश की गई है। उनका कहना है कि शोरूम बंद होने से करीब 9,500 लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। 
PunjabKesari
क्या कहते है कंपनी से जुड़े डीलर
कंपनी से जुड़े डीलरों का यह भी कहना है कि मौजूदा ग्राहकों के समक्ष बाद में कारों के रखरखाव की समस्या खड़ी होगी। ज्यादातर डीलर मानते हैं कि जनरल मोटर्स के भारतीय बाजार से हटने के बाद वह केवल पुराने वाहनों की मरम्मत अथवा रखरखाव का काम नहीं करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News