सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज की कीमतें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज सोना-चांदी 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अमरीका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर पैदा चिंता से निवेशक शेयर बाजार के बदले सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। इससे गत दिवस अंतर्रीष्ट्रीय बाजार में सोना करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। आज भी सोना हाजिर 1.40 डॉलर चढ़कर 1,247 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

निवेशक सोने में कर रहे निवेश 
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,248.47 डॉलर के 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा था। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 0.7 डॉलर मजबूत होकर 1,247.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ट्रंप की नीतियों में स्पष्टता के अभाव में निवेशक शेयरों में बिकवाली कर सोने में निवेश कर रहे हैं। इससे दुनिया भर में शेयर बाजारों पर दबाव है और डॉलर टूटा है। डॉलर की कमजोरी पीली धातु को और समर्थन दे रही है क्योंकि इससे दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हुआ है और उसकी मांग बढ़ी है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  

कितने बढ़े दाम
स्थानीय बाजार में जेवराती मांग सुस्त रही। इसके बावजूद वैश्विक तेजी के दम पर सोना 300 रुपए चमककर 8 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 550 रुपए की छलांग लगाकर 09 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर 41,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News