जिलेट इंडिया का सितंबर तिमाही मुनाफा 88 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2015 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: जिलेट इंडिया का मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 88.29 प्रतिशत बढ़कर 33.29 करोड़ रुपए हो गया। जिलेट इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 17.68 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।  

बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल बिक्री 9.7 प्रतिशत बढ़कर 481.53 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 438.93 करोड़ रुपए थी। कंपनी को उसके व्यक्तिगत देख-भाल से जुड़े प्रमुख खंड से 333.94 करोड़ रुपए की आय हुई जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 306.04 करोड़ रुपए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News