साधारण बीमा संग्रह पहली तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 04:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 37,349.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,287.04 करोड़ रुपए था।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में सबसे अधिक प्रीमियम संग्रह न्यू इंडिया एश्योरेंस कपंनी का रहा है। कंपनी का प्रीमियम संग्रह 6,283.09 करोड़ रुपए रहा। उसके बाद यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम संग्रह 3,611.31 करोड़ रुपए रहा।

जून महीने में कुल प्रीमियम संग्रह 12,974.50 करोड़ रुपए रहा, जो जून 2017 में 11,495.83 करोड़ रुपए रहा था। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का एकल प्रीमियम इस दौरान 36.31 प्रतिशत बढ़कर 1,977.84 करोड़ रुपए हो गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News