भारत के इतिहास में पहली बार 1 फरवरी को पेश होगा अाम बजट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: साल 2017 में देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा। लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार तय समय से पहले आम बजट पेश कर सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी के अंतिम हफ्ते में आम बजट पेश किया जाता था। लेकिन सरकार ने इस बार बजट 1 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया है। ऐसी संभावना है कि बजट सेशन जनवरी में शुरु हो सकता है।

इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने हाल में ही कहा था, “आम बजट को उसकी तय तिथि से एक महीना पहले पेश करने के पीछे मकसद पूरी बजट प्रक्रिया को 31 मार्च तक पूरा करना है। ताकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने के साथ ही बजट पर अमल शुरू हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News