रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में 8.67 फीसदी की गिरावट

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात से मांग घटने पर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 8.67 फीसदी गिरकर 2,64,130.64 करोड़ रुपए रह गया। एक उद्योग संगठन ने इसकी जानकारी दी। भारतीय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के आंकड़ों के अनुसार, 2016-17 के दौरान यह निर्यात 2,89,207.47 करोड़ रुपए रहा था।

संगठन ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में पांच फीसदी मूल्यर्विधत कर लगाए जाने के बाद मांग घटने से निर्यात 91,458.57 करोड़ रुपए की तुलना में 27 फीसदी गिरकर 66,862.98 करोड़ रुपए रह गया। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के मुख्य आयातक हांगकांग (33 फीसदी), संयुक्त अरब अमीरात (25 फीसदी) और अमेरिका (23 फीसदी) रहे हैं। इस क्षेत्र के निर्यात में तराशे गए हीरों का सर्वाधिक योगदान रहा है। इसके निर्यात में 0.18 फीसदी वृद्धि हुई और यह 1,52,961.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

स्वर्ण आभूषणों का निर्यात 6.71 फीसदी बढ़कर 62,387.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी के आभूषणों का निर्यात इस दौरान 18.91 फीसदी गिरकर 21,830.76 करोड़ रुपए रह गया। संगठन के उपाध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर हीरा एवं आभूषणों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और उसको होने वाले निर्यात में तेजी दिख रही है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News