गेल ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज पर कर्ज दावे को लेकर खटखटाया एनसीएलटी का दरवाजा

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 10:00 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक कंपनी गेल इंडिया ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज पर 390 करोड़ रुपए के अपने कर्ज दावे को स्वीकार करने का आग्रह करते हुए बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का दरवाजा खटखटाया। गेल के इस दावे को इससे पहले समाधान पेशेवर (आरपी) ने खारिज कर दिया था।

गेल के वकील ने एक आवेदन में कहा कि सरकारी गैस कंपनी वीडियोकॉन की परिचालन कर्जदाता है। उसे कंपनी के कर्जदाताओं की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। वकील ने न्यायाधिकरण को बताया, " हम 390 करोड़ रुपए के कर्ज दावे को स्वीकार करने के लिए एक आवेदन करना चाहते हैं। जिसे वीडियोकॉन के समाधान पेशेवर ने खारिज कर दिया था। "

एम के शरावत की अध्यक्षता वाली एनसीएलटी की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई अगली तारीख आठ जुलाई रखी है। पिछले साल मार्च तक वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज पर कुल कर्ज 19,506 करोड़ रुपए था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News