लगातार तीसरे महीने महंगा हुआ गैस सिलिंडर

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए में गिरावट के कारण रसोई गैस सिलिंडर के दाम लगातार तीसरे महीने बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 सितंबर से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर का दाम 30.50 रुपए बढ़कर 1,401.50 रुपए हो जाएगा। अगस्त में इसकी कीमत 1,371 रुपए थी।

PunjabKesari रसोई गैस सिलिंडर 14.2 किलोग्राम का होता है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 1.49 रुपए बढ़ाकर 499.51 रुपए कर दी गई है जो अगस्त में 498 रुपए का मिल रहा था। इससे पहले जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम क्रमश: 77 रुपए और 83.50 रुपए तथा सब्सिडी वाले गैस सिङ्क्षलडर के दाम क्रमश: 2.34 रुपए और 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News