दाम घटने के बावजूद भारत में ईंधन सिंगापुर से ढाई गुना महंगा: Moody''s

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल और डीजल की कीमत में ढाई रुपए प्रति लीटर की कटौती के बावजूद भारत में इनकी कीमत सिंगापुर के मानक से करीब दोगुना अधिक है। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज इंवेस्टर र्सिवस ने यह बात कही। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस हफ्ते डीजल और पैट्रोल की कीमत में कमी लाने के लिए उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इससे दिल्ली में अब पैट्रोल की कीमत 68.38 रुपए प्रति लीटर रह गई जो पहले 70.88 रुपए प्रति लीटर थी। इसी प्रकार डीजल की कीमत अब 59.14 रुपए से घटकर 56.89 रुपए रह गई।
PunjabKesari
मूडीज ने कहा, ‘‘भारत में पैट्रोल और डीजल का खुदरा मूल्य सिंगापुर के मानक से क्रमश: करीब ढाई और दोगुना है। ईंधन के बिक्री मूल्य का करीब 42 से 50 प्रतिशत हिस्सा अभी भी कर के रुप में सरकार के पास जाएगा।’’ ईंधन की कीमत में कमी से भारत में पैट्रोल-डीजल की मांग बढ़ सकती है जिसका लाभ तेल विपणन कंपनियों को होगा और परिणाम स्वरूप उनकी आय में वृद्धि होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News