आज से देश में होंगे कई बड़े बदलाव, कहीं कटेगी जेब तो कहीं मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः एक अप्रैल यानी शनिवार से नया वित्त वर्ष शुरु हो चुका है। बजट में प्रस्तावित टैक्स एक अप्रैल से लागू जाएंगे। आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नए वित्तीय नियमों से आम आदमी के जरूरत की कई चीजों पर महंगाई की मार पड़ेगी तो कई चीजों के दाम कम भी होंगे। तो आईए जानते हैं क्या होगा सस्ता और क्या महंगा।

क्या होगा महंगा
-कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।

-एलईडी बल्ब भी एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे क्योंकि अब इसे बनाने के लिए इस्तेमाल आने वाली सामग्री पर सीमा शुल्क और प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा।

-तंबाकू वाले पान-मसाला और गुटखा पर उत्पाद शुल्क बढ़ जाएगा। इससे गुटखा खाने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

-चांदी से बने सामान की कीमतों में बढ़ौतरी होगी।

-स्टील के बर्तनों और ऐल्युमिनियम के कई सामानों के दाम बढ़ेंगे। 

-सिगरेट का धुंआ लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ जेब पर भी महंगा पड़ेगा। सिगरेट का उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है जिससे धूम्रपान करने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

-फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ौतरी हो सकती है। इसका कारण है मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है।

-एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ौतरी तय की है। वाहन चालकों को अब 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।

-स्टेंट की कीमतों में सरकार ने की 2 फीसदी बढ़ौतरी कर दी है। जिसके तहत बेयर मेटल स्टेंट की कीमत 7260 रुपए से बढ़कर 7400 रुपए हो जाएगी। वहीं, ड्रग एल्युटिंग स्टेंट की कीमतें 29600 से बढ़कर 30180 रुपए हो जाएंगी।

क्या होगा सस्ता
-बजट में वित्त मंत्री ने रेल टिकट के पर लगने वाले सर्विस चार्ज को कम करने का प्रावधान किया था। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो चुका है इससे अब ट्रेन का टिकट सस्ता पड़ेगा।

-होम लोन ब्याज पर छूट मिलेगी। 

-आर.ओ. की कीमतों में बजट के प्रावधानों के कारण कमी आएगी।

-डाक सेवा की कीमतों में कमी आएगी।

-बजटीय प्रावधानों के कारण एलसीडी और एलईडी टीवी सेट्स की कीमतों में कमी आएगी।

-लैदर का सामान खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लैदर का सामान सस्‍ता होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News