फ्री के ऑफरों ने jio को डाला घाटे में, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा मुनाफा

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः मार्कीट वैल्यू के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को दूसरी तिमाही के आंकडे़ जारी किए। रिलायंस इंडस्ट्रीज को 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 12.5% लाभ हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 8,097 करोड़ रुपए हो गया है।  रिलायंस जियो ने भले ही अपने फ्री ऑफर से भारत के मोबाइल सर्विसेज मार्केट को हिला दिया हो, लेकिन इसके चलते जियो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 271 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

स्टैंडअलोन बेसिस पर 7.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कंपनी को 8,265 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह आंकड़ा 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही का है। नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'हमारी कंपनी ने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे यह जानकारी देने में खुशी हो रही है कि इसमें रिलायंस जियो का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है जिसका कॉमर्शियल ऑपरेशंस की अपनी पहली तिमाही में EBIT कंट्रीब्यूशन सकारात्मक रहा है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News